देहरादून : राज्यपाल कृष्णकांत पॉल ने प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद आजीवन कारावास की सजा काट रहे 8 उम्रदराज बंदियों की रिहाई के आदेश जारी किए है। आदेश जारी होने के बाद हरिद्वार जेल में बंद 6 और सितारगंज जेल में बंद 2 कैदीयों की जल्द रिहा किए जाएगें…
हरिद्वार और सितारगंज जेल में आजीवन सजा काट रहे 8 बंदियों को रिहा होने का आदेश राज्यपाल कृष्णकांत पॉल ने दिया है। जिन बंदियों को जेल की दीवारों से बाहर निकलने का मौका मिलेगा उनमें एक महिला कैदी भी शामिल है। रिहा होने वाले कैदियो में सिर्फ महिला कैदी ही पचास साल की उम्र की है बाकी सभी कैदी पचास साल से ऊपर से हैं।