

फ़िलहाल नदी के ऊपर से अस्थाई सड़क बना कर वाहनों की आवाजाही कराई जाएगी, अब सवाल ये उठ रहे है कि 2012 से अस्थायी वैली ब्रिज के स्थान क्यों नही स्थाई पुल बन सका। इससे पहले 2008 में गंगोरी में ही बीआरओ का RCC पुल उद्धघाटन से पहले ही ध्वस्त हुआ था। चीन सीमा की ओर सड़क मार्ग की तैयारी को लेकर बीआरओ की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल।