
सेलाकुई इंटरनेशनल संभवतः विश्व का ऐसा पहला स्कूल बन गया है जो अपने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ टेनिस, गोल्फ जैसे महंगे खेल में दीक्षित करेगा. इसके लिए स्कूल की ओर से हर साल जहां महेश भूपति टेनिस अकादमी के साथ मिलकर टेनिस का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा वहीं अब गोल्फ के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं पूर्व राष्ट्रीय विजेता अमनदीप जोल के साथ मिलकर गोल्फ का प्रशिक्षण छात्रों के लिए प्रारंभ कर रहा है। इसके लिए पांच वीघा जमीन पर गोल्फ केंद्र तैयार हो गया है, जिसका लोकार्पण 25 पफरवरी को प्रातःकाल गोल्फ के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अमनदीप जोल करेंगे। इसी संदर्भ में सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में अमनदीप जोल, महेश भूपति तथा विद्यालय के संरक्षक ओम पाठक विद्यालय के प्रधनाचार्य तथा निदेशक ने पत्राकारों से वार्ता की। सेलाकुई स्कूल प्रांगण में पत्राकारों से वार्ता करते हुए इन प्रमुख खिलाड़ियों तथा विद्यालय प्रबंध् समिति के अध्यक्ष ओम पाठक का कहना था कि खेल शिक्षा के साथ व्यक्ति में स्थायित्व लाते हैं. वह हार जीत के माध्यम से अपने जीवन में सामंजस्य बैठाता है और चरित्र के माध्यम से अपने सार्वजनिक जीवन को और महत्वपूर्ण बनाता है। श्री पाठक ने कहा कि खेलों से हार पर बहुत दुख नहीं होता और जीत पर बहुत प्रसन्न्ता नहीं होती, यही जीवन है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से शरीर और अर्थ दोनों में संतुलन बनता है।
ओम पाठक ने स्पष्ट कहा कि अब शिक्षा के मानक बदल रहे हैं, व्यक्ति को शिक्षा के साथ-साथ संतुलन बनाना भी सीखना होगा खेल यही काम करता है। उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा की यही व्यवस्थाओं को देखते हुए खेल को भी अपना महत्वपूर्ण अंग बनाया है। पिछले 28 वर्षों से शिक्षा अनुसंधन से जुड़े ओम पाठक का कहना है कि आने वाले समय में हर शैक्षणिक संस्थान को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विशेष ध्यान देना होगा।
निदेशक अंशुल पाठक ने कहा कि स्कूल के परिणामों के साथ-साथ लोगों को खेल में भी निपुण बना रहे है। बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्था रहेंगे तो शिक्षा में भी उनका मन लगा रहेगा। गोल्फ खिलाड़ी अमनदीप जोल ने कहा कि गोल्फ अकादमी से जुड़ने वाला यह पहला स्कूल होगा। उन्होंने कहा कि मैं यहां पर बहुत खुश हूं। गत अक्टूबर में यहां विद्यालय के प्रबंध् तंत्रा से बात हुई थी और अब यहां गोल्फ का प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है। अमनदीप जोल ने कहा कि मैंने केवल खिलाड़ी होने का भ्रम तोड़ने के लिए पहले इंजीनियरिंग की अब गोल्फ में शीर्ष पर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि खेल हमें सामाजिकता सिखाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी महेश भूपति ने कहा कि टेनिस के माध्यम से छात्रों में एकाग्रता तथा खेल की भावना पैदा होगी, जो सामाजिक जीवन में भी महत्वपूर्ण बनाएगी। उन्होंने कहा कि टेनिस और गोल्फ दोनों खेलों को प्रचार-प्रसाद की जरूरत है ताकि युवा पीढ़ी इससे जुड़े।




