खुश खबरी:- उत्तराखंड कों अनिल बलूनी की बड़ी सौगात, उत्तराखंड़ में अब सेना के अस्पतालों में भी मिलेगा आमजन को इलाज….

देहरादून {शैली]- यूं तो उत्तराखंड में अभी तक बहुत सारे सांसद आए और गए, लेकिंन कम समय में अपनी उपस्थिति का दमखम अनिल बलूनी ने ही दिखाया है। जहां बलूनी ने काठगोदाम से देहरादून जनशताब्दी का तोहफा प्रदेश कों दिया। वहीं अब उत्तराखंड की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ का तोहफा देने जा रहे है। सैन्य अस्पतालों की सैद्धांतिक सहमति के बाद अब अर्धसैनिक बलों के अस्पतालों की भी सैद्धांतिक सहमति मिल गई है इस तोहफे के बाद अब उत्तराखंड में लोगों लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से भी छुटकारा मिल जाएगा।
उत्तराखंड में अब सेना के अस्पतालों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों में अस्पतालों में आम जनों को इलाज की सुविधा मिलेगी। सूबे की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रक्षा मंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात कर उत्तराखंड को बड़ा तोहफा दिया है देहरादून रुड़की लैंसडौन हर्षल रुद्रप्रयाग जोशीमठ रानीखेत अल्मोड़ा पिथौरागढ़ धारचूला के मिलिट्री हॉस्पिटल के अलावा फील्ड हॉस्पिटल सेक्शन हॉस्पिटल और जनरल हॉस्पिटल के सेना के अस्पतालों में आम लोगों को इलाज के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी सैद्धांतिक सहमति शनिवार को दे दी थी, लेकिंन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश के अर्धसैनिक बलों के चिकित्सालयों में भी आम लोगों के इलाज का रास्ता खोल दिया है सेना के अस्पतालों में एक घंटा तो अर्धसैनिक बलों में 4 घंटे ओपीडी आम जनता के लिए खोली जाएगी। दरअसल, उत्तराखंड में पलायन की मुख्य वजह स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव भी माना जाता है ऐसे में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की इस पहल के बाद अब स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में होने वाले पलायन पर रोक लगेगी। प्रदेश के अंदर 2775 डॉक्टरों की जरूरत है इस के मुकाबले केवल 1081 डॉक्टर ही उपलब्ध है हाल ही में सरकार ने 478 डॉक्टरों की भर्ती की थी। जिनमें से आधे डॉक्टरों ने ही ज्वाइन किया इस प्रकार प्रदेश में 133 डेंटिस्ट में से 64 उपलब्ध है और 69 की जरूरत है प्रदेश में वर्तमान में 285 स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध है ज्यादातर डॉक्टर पहाड़ चढ़ना नहीं चाहते लेकिंन जिस तरह से अब सेना और अर्धसैनिक बलों के अस्पतालों में आम जनों के इलाज का रास्ता खुला है उसे उत्तराखंड के लिहाज से बहुत अहम माना जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here