खुश खबरी:- आज से इन उत्पादों में घट गया है जीएसटी

जीएसटी परिषद की तरफ से पिछले हफ्ते हुई बैठक में 85 उत्पादों के जीएसटी रेट में बदलाव किया था। जीएसटी रेट में हुई यह कटौती आज से लागू हो रही है। इसका मतलब यह है कि आज से आपको वॉशिंग मशीन, टीवी और फ्रिज समेत अन्य कई उत्पाद सस्ते दामों पर मिलेंगे। पिछले हफ्ते जीएसटी परिषद ने कई उत्पादों को 28 फीसदी टैक्स स्लैब से निकाला था और इन्हें निचले टैक्स स्लैब में शामिल कर दिया। इसके बाद 28 फीसदी टैक्स स्लैब में सिर्फ 35 उत्पाद रह गए हैं। आज से जीएसटी परिषद की तरफ से तय किए गए ये रेट लागू हो जाएंगे। इसके बाद हर दुकानदार को ये सामान घटे हुए रेट पर बेचने होंगे। फूड ग्राइंडर्स , लिथयिम आयन बैटरी, वैक्यूम क्लीनर, हैंड ड्रायर्स पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा। पहले इन पर 28 फीसदी टैक्स लगता था। फूटवियर, जिनकी कीमत एक हजार रुपये से नीचे है, अब उन पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। इससे पहले सिर्फ 500 रुपये तक की कीमत वाले फुटवियर पर यह दर लागू होती थी। इनके अलावा पत्थर की मूर्तियां, मार्बल, लकड़ी, राखी, जिनमें रत्न न जड़ें हों समेत अन्य कई उत्पाद भी आज से सस्ते हो जाएंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here