इस साल GATE 2018 में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुसखबरी है. दरअसल इस साल GATE 2018 के प्रेवशपत्र [admitcard] जारी हो गए हैं. एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले छात्र गेट की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि इस बार यह एग्जाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ गुवाहाटी आयोजित कर रहा है। इस साल गेट एग्जाम 23 विषयों में आयोजित हो रहा है। एग्जाम (GATE 2018) साल 2018 के फरवरी महीने में 3-4 और 10-11 तारीख को आयोजित होंगे।
GATE 2018 एडमिट कार्ड ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड: गेट की ऑफिशियल वेबसाइट – www.gate.iitg.ac.in पर जाएँ. उसके बाद वेबसाइट पर लॉग इन करें और एनरोलमेंट आईडी या इमेल एड्रेस और पासवर्ड से मुख्य पेज पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।