खुशखबरी: पीएम मोदी ने पूरा किया वादा,’वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017′ को हरी झंडी

thumb

नई दिल्ली: सीनियर सिटीजन्स के लिए 8% रिटर्न देने वाली स्कीम ‘वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017’ को मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा दे दी गई है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई पेंशन योजना ‘वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017’ का कार्यान्वयन मौजूदा वित्त वर्ष में बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) द्वारा किया जाएगा.

पेंशन योजना के बारे में जानें खास बातें..

-योजना का लक्ष्य 60 साल और अधिक आयु वाले बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाना है. इसके जरिए उन्हें बाजार की अनिश्चित परिस्थितियों के बीच सुरक्षा दी जाएगी.

-एलआईसी गारंटी के साथ 10 साल के लिए 8 प्रतिशत रिटर्न उपलब्ध करवाएगी. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में इस तरह की योजना का जिक्र किया था जिसे उनकी अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई.

 

-इसके तहत पेंशन के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं

-फाइनैंशल प्लानर्स के मुताबिक, आने वाले समय में ब्याज दरों में और अधिक कटौती होनी है और ऐसे में 8 फीसदी की पेंशन स्कीम निवेश का अच्छा मौका है. हालांकि इस योजना से प्री-मच्योर विदड्रॉल को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं की गई है. एसबीआई (SBI) ने सीनियर सिटीजन्स को 5 से 19 साल की एफडी पर 7 फीसदी के इंट्रेस्ट रेट पर ब्याज देती है. वहीं सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) के तहत 8.5 फीसदी इंट्रेस्ट रेट है. हालांकि अटकलें लग रही हैं कि चूंकि ब्याज दरें लगातार कम हो ही रही हैं, तो ऐसे में इसमें भी ब्याज दर घटाई जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here