देश की राजधानी दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी अब लगभग एक घंटे में तय की जा सकेगी. इन दो शहरों के बीच ऐसी ट्रेनें चलाने की योजना है जो 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी. अगर ऐसा होता तो 245 किमी का ये सफर मौजूदा समय से तीन गुना कम में पूरा हो जाएगा.
इस योजना को बनाने के लिए फ्रांसीसी रेलवे, भारतीय रेलवे की मदद के लिए आगे आया है. फ्रांसीसी रेलवे पटरियों को बेहतर तकनीक के साथ उनके निर्माण में मदद करेगा जिससे दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर ट्रेनें 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी. फ्रेंच नेशनल रेलवे (एसएनसीएफ) ने 245 किलोमीटर लंबे दिल्ली-चंडीगढ़ रेल कॉरीडोर पर सवारी गाड़ियों की गति को बढ़ाने के लिए तकनीकी अध्ययन कर लिया है.
एसएनसीएफ ने बुधवार को रेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट में उसने ट्रेनों को ज्यादा गति से चलाने में ट्रैक को बेहतर बनाने की संभावना में मदद की पेशकश की. रिपोर्ट में एसएनसीएफ ने दोनों शहरों के बीच यात्रा समय कम करने के लिए दिल्ली-चंडीगढ़ कॉरीडोर में शताब्दी ट्रेन को 160 से 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाने का सुझाव दिया है.