उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योकि प्रदेश में जल्द की नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है। नगर निकायों के सीमा विस्तार, दून स्मार्ट सिटी और स्वास्थ्य महकमे में बंपर नौकरियां निकलने वाली हैं। सीमा विस्तार वाले 41 नगर निकायों में ढाई हजार कार्मिकों की जल्द भर्ती की जाएगी। सरकार ने इसके लिए सभी संबंधित निकायों से प्रस्ताव देने को कहा है।
त्रिवेंद्र सरकार ने निकाय चुनाव से पहले बडे़ पैमाने पर सीमा विस्तार किया है। 41 नगर निकायों में सीमा विस्तार की कार्रवाई की गई है। विधानसभा में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सोमवार को अफसरों के साथ बैठक की। कौशिक के अनुसार संबंधित निकायों के नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अगले दस दिन में कर्मियों की जरूरत का प्रस्ताव दें।
कहा गया है कि अधिकारी निकायों की जरूरतों के लिए पद सृजित करें और प्रस्ताव को वित्त विभाग की मंजूरी के लिए भेजा जाए ताकि आने वाले बजट में इसका प्रावधान किया जा सके। बताया जा रहा है कि विस्तार हुए नगर निकायों मे तकरीबन ढाई हजार से ज्यादा नए पद सृजित होंगे। जिनमें लिपिक, लेखाकार, सफाई निरीक्षक, समेत पर्यावरण मित्रों के पद होंगे। यानि तय है कि बजट सत्र के बाद कई बेरोजगार युवाओं को नगर निकाय मे तैनात होने का मौका मिलेगा।