देहरादून -स्मार्ट सिटी योजना (smart city plan) के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की वजह से देहरादून के मुख्य चौक-चौराहे पर मलबों का अंबार लगा हुआ है। वहीं, इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है, जो चौंकाने के साथ-साथ अच्छा संदेश भी दे रहा है। इस वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी देहरादून के प्रिंस चौक के बीचों बीच सड़क पर पड़े मलबे को हटाता दिख रहा है। देहरादून के ट्रैफिक से जनता को निजत दिलाने और सड़क के चौडीकरण करने के लिए दून पुलिस और नगर निगम ने सड़क के बीच बने पुलिस बूथ और अवैध अतिक्रमण को हटा देहरादून के ट्रैफिक को कम करने का प्रयास किया। राजधानी के मुख्य मार्ग जैसे प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन और घंटाघर व्यस्त चौक में से एक है। अधिकांश समय ये मार्ग ट्रैफिक से घिरे रहते है। सोमवार को नगर निगम ने प्रिंस चौक बीचों बीच स्थित बूथ को तोड़ा लेकिन उसका मलबा वही पर छोड़ दिया था। कल सुबह जब ट्रैफिक कर्मी ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्होंने तुरंत इस सम्बन्ध में कण्ट्रोल रूम को सूचना दी। लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी जब रिस्पांस टीम के द्वारा प्रिंस चौक से मलबा नहीं हटाया गया। जिसके बाद ट्रैफिक संभल रहे ट्रैफिक कांस्टेबल विजय प्रसाद रतूड़ी ने पास की दुकान से बेलचा मांग खुद से ही मलबा साफ़ कर दिया।