देहरादून- राजधानी देहरादून में अपने आपको पीसीएस अधिकारी बताकर व्यवसाई से लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से फर्जी अभिलेख व कई मुहरे भी बरामद की है। एसपी सिटी प्रदीप कुुमार राय ने आज ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को ओमवीर सिंह ढाका ने थाना राजपुर में तहरीर देकर बताया कि वह प्रापर्टी व रेस्टोरेंट का बिजनिस करते है। बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात सुधाशुं पाण्डे नामक एक व्यक्ति से हुई। जिसके द्वारा अपने आप को सचिवालय में पीसीएस अधिकारी बताते हुए श्रम विभाग में सचिव बताया गया। बताया कि जान पहचान हो जाने पर उस सचिव द्वारा ठेकेदारी का लाईसेंस बनवाने के लिए 20 हजार रूपये व टेन्डर दिलवाने के नाम पर 1 लाख 40 हजार व 56000 रूपये धरोहर राशी के रूप में नगद लिये गये तथा उसके द्वारा ठेकेदारी का लाईसेंस भी दिया गया, जिसे बाद में फर्जी पाया गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी फर्जी पीसीएस अधिकारी की तलाश शुरू कर दी। जिसे आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कुछ फर्जी अभिलेख व कई मोहरे बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुधाशु पाण्डे निवासी किदवई नगर कानपुर व हाल ग्राम चांलग राजपुर बताया।