खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चीफ समेत 6 कैदी फरार, सुपरिटेंडेंट बर्खास्त

mintoo_1024_1480227285_618x347

चंडीगढ़: पंजाब में करीब 10 बंदूकधारियों ने आज सुबह नाभा जेल पर हमला कर आतंकी संगठन खालिस्तान लिब्ररेशन फोर्स (केएलएफ) के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू और चार अन्य अपराधियों को भगा ले गए. इस हमले में दो पुलिसवाले घायल भी हुए हैं.

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, आईएसआई ने खालिस्तान समर्थक आतंकियों के साथ मिलकर इस वारदात की साजिश रची थी.

पुलिस ने बताया कि पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने जेल पर हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की. जिसके बाद बदमाश जेल से खूंखार आतंकवादी और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू समेत 6 कैदियों को छुड़ा ले गए. गौरतलब है कि मिंटू को पंजाब पुलिस ने 2014 में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पकड़ा था. मिंटू को सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर 2008 में हुए हमले तथा 2010 में हलवाड़ा वायुसेना स्टेशन में विस्फोटक मिलने सहित 10 मामलों में गिरफ्तार किया गया था.

पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने कैदियों के इस तरह से फरार होने की घटना को जेल प्रशासन की बड़ी चूक माना. जिसके बाद डिप्टी सीएम ने डीजीपी(जेल) संजीव गुप्ता को निलंबित कर दिया है. साथ ही नाभा जेल अधीक्षक और उपअधीक्षक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.

 

आतंकियों से विस्फोटक और हथि‍यार बरामद
खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के तीनों आतंकियों के पास से तीन पिस्टल, 15 बुलेट प्रूफ जैकेट और विस्फोटक बरामद किया गया था. पंजाब पुलिस के मुताबिक, ये आतंकी विदेश में रैडिकल जत्थेबंदियों के संपर्क में थे और आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here