खानपुर विधायक ने सीएयू पर लगाया अनिमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप।

देहरादून –  रणजी ट्रॉफी 2021-22 सीजन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने उत्तराखंड को रिकॉर्ड 725 रनों से हरा दिया। मुंबई की ये बड़ी जीत वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गई, लेकिन उत्तराखंड के लिए ये अनुभव बेहद शर्मनाक रहा।

खानपुर विधायक ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर अनिमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उत्तराखंड सरकार से सीएयू के खिलाफ E.D जांच की मांग की। साथ ही कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार उनकी यह मांग नही मानती है तो उन्हें हाइकोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा।

बता दें कि cau पर आरोप है कि 2020-21 की ऑडिट रिपोर्ट में टूर्नामेंट के ट्रायल मैच में भोजन खानपान में 17,47,346 दैनिक भत्तों पर खर्च किए। साथ ही पानी की बोतलों पर 35 लाख और केलों पर 22 लाख का खर्चा बताया है। जबकि खिलाड़ियों को मात्र 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से डीए का भुगतान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here