उत्तराखण्ड, ऋषिकेश: बीती देर रात लगभग 3- बजे राजाजी नेशनल पार्क के कुनाऊ बीट में पशुलोक बैराज के समीप वन विभाग के गेस्ट हाऊस के पास हाथियों का झुंड पानी पीने के लिए बैराज के जलाशय के पास पहुंचा. इसी दौरान एक वयस्क हाथी का पैर फिसल गया और वह जलाशय के गहरे पानी मे जा पहुँच, और बाहर निकलने के लिए बैराज के गेट तक पहुंचा, बैराज में तैनात रात्रि पाली के कर्मचारियों ने बैराज गेट पर हाथी को तैरते देखा, जिसकी सूचना पार्क के कर्मचारियों को दी. मौके पर पहुंचे पार्क कर्मियो ने काफी मसक्कत कर टॉर्च की लाईट के मदद से हाथी को बैराज के गेट नम्बर एक पर पहुंचाया और बैराज कर्मियों ने गेट को खोल कर हाथी को जलाशय से बाहर निकाला।