धर्मपुर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार संजय श्रीवास्तव ने युवाओं और महिलाओं को केंद्रित रखते हुए अपना घोषणा पत्र घोषित कर दिया है।
एक कार्यक्रम में घोषणापत्र जारी करते वक्त पत्रकार व निर्दलीय उम्मीदवार संजय ने कहा कि उत्तराखंड में लंबे समय से भाजपा और कांग्रेस का शासन रहा है। पर दोनों के कार्यकाल में देवभूमि में विकास नही हुआ। उन्होंने कहा कि पत्रकार के रूप में अभी तक उन्होंने समाजसेवा की है और अब राजनीति में आकर अपने क्षेत्र का विकास करना चाहते है। क्षेत्र के लोगों को प्रमुखता देना उनका प्रमुख उद्देष्य है जिससे क्षेत्र को विकास की गति मिलेंगी।
संजय के साथ जोधा अकबर धारावाहिक की अदाकारा सलमा बेगम का किरदार निभाने वाली मनीषा भी मौजूद रही। मनीषा ने लोगों से निर्दलीय उम्मीउवार संजय श्रीवास्तव को वोट देने की अपील देते हुए कहा कि लोगों को वोट उम्मीदार की काबिलियत के आाधार पर देना चाहिए। ताकि सही लोग राजनीति में आकर देश के विकास में भागीदारी निभा पाएं।