क्रूर पति की घिनौनी वारदातः पत्नी पर तेजाब फेंक कर मारने की कोशिश

acid-illus_cmyk_1366466720

नई दिल्ली : लोग आज जहां करवाचौथ जैसा पावन त्यौहार मना रहे है। वहीं एक क्रूर पति की घिनौनी वारदात सामने आयी है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब डालकर उसे मारने की कोशिश की। और मौके से फरार हो गया जबकि
महिला गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती है। मामला बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके का है.

पुलिस मामले की जाँच में जुटी है. लगभग दो साल पहले दोनों ने प्रेमविवाह किया था. लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके बीच अनबन चल रही थी. बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके के अम्बेडकर हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझती महिला का नाम अमनप्रीत है.

अनबन के बाद से अमनप्रीत अपने मायके आ गयी थी. कल शाम सन्नी अमनप्रीत से मिलने पहुंचा और उसे पास के ही पार्क में बुलाया. तभी ना जाने दोनों के बीच क्या बात हुई की सन्नी अपनी ही बीवी अमनप्रीत पर तेजाब डालकर मौके से फरार हो गया.

एक तरफ तो देशभर जहां करवा चौथ जैसे पावन त्यौहार के रंग में रंगा हुआ है, वहीँ दिल्ली जैसे शहर में ऐसी घटना रोंगटे खड़े कर देने वाली है. दो साल पहले एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले सन्नी और अमनप्रीत के बीच आज ऐसा क्या हुआ जो हालात इतने बिगड़ गए की सन्नी अपनी बीवी के खून का प्यासा हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here