क्या..!!! जनधन खातों में कुल जमाराशि 74,610 करोड़ …..पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश …

jandhan-account

नई दिल्ली: जनधन खातों में जमा रकम के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. इसके बाद पश्चिम बंगाल तथा राजस्थान का स्थान है. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 7 दिसंबर तक जनधन खातों में कुल जमाराशि 74,610 करोड़ रुपये थी.

उत्तर प्रदेश में 3.8 करोड़ जनधन खातों में सबसे अधिक 12,021.32 करोड़ रुपये जमा थे. पश्चिम बंगाल में 2.44 करोड़ खातों में 9,193.75 करोड़ रुपये जमा थे.

राजस्थान में जनधन खातों की संख्या 1.9 करोड़ और इनमें जमाराशि 6,291.1 करोड़ रुपये, बिहार में 2.62 करोड़ खातों में 6,160.44 करोड़ रुपये जमा थे.

नोटबंदी के बाद से जनधन खातों में 28,973 करोड़ रुपये की भारी राशि जमा हुई है. इसके बावजूद शून्य शेष वाले खातों की संख्या 20 प्रतिशत से अधिक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here