नई दिल्ली: यूपी के समाजवादी दंगल के पहलवान साइकिल की सवारी के लिए आज दिल्ली में अपना-अपना दांव खेलेंगे. आज मुलायम सिंह चुनाव आयोग के दरवाजे पर दस्तक देंगे और पार्टी का चुनाव चिन्ह उन्हें दिया जाए इसकी गुहार लगाएंगे. इस मुलाकात के लिए 12.45 बजे का समय तय है.
सपा में जारी संग्राम में सुलाह की कोशिश करीयी जा रही थी। पर हालातों को देखकर बताया जा रहा है कि पुत्र को साथ लाने तमाम कोशिशें पिता में नाकाम साबित हो रही है। जिसके चलते आज पार्टी चिन्ह को लेकर मुलायम और अखिलेश अपना अपना दाव खेलेंगे।।