गुजरात। आनंदीबेन के इस्तीफे के बाद आज तय किया जाएगा कि गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। सूत्रो के मुताबिक सीएम की रेस में सबसे पहला नाम नितिन पटेल का है। पटेल अभी गुजरात में स्वास्थ्य मंत्री है। बताया जा रहा है कि गुजरात में अभी जो स्थिति है उसको काबू में लाने के लिए पटेल को सीएम पद के लिए बिल्कुल सही दाबेेदार है। साथ ही अमित शाह और मोदी के चेहते होने की वजह से भी उनकी सीएम होने की उम्मीद ज्यादा है।
सूत्रों के मुताबिक पाटीदार आंदोलन को ठंडा करने के लिए भी नितिन का नाम सुणया जा रहा है। नीतिन मेंहसण्डा जिले के है ओर पाटीदार आंदोलन मेहसण्ड का गढ़ है। पार्टी का यह भी मानना हे कि नितिन पटेल की जगह किसी और को मुख्यमंत्री बनाना पाटीदार आंदोलनको भड़का सकता है और जो होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से पार्टी भाजपा के लिए अच्छा नही है। आंनदीबेन पटेल ने भी नितिन पटेल के नाम का सुझाव सीएम पद के लिए दिया है।