कोरोना संक्रमित अखिल भारतीय निर्वाणी आणि के महामंडलेश्वर की मौत…..

अखिल भारतीय निर्वाणी आणि के 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित महामंडलेश्वर की देहरादून के निजी अस्पताल में मौत हो गयी है। महामंडलेश्वर चित्रकूट के रहने वाले थे और हरिद्वार कुंभ में आए थे। उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। आज देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

12 अप्रैल को सांस में तकलीफ और बुखार की शिकायत के चलते महामंडलेश्वर को देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महामंडलेश्वर की मौत से बैरागी संतों की छावनी में हड़कंप मच गया है।

बता दें उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। साथ ही मरीजों की मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 1953 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 13 मरीजों की मौत हुई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here