
लखनऊ-बड़े पैमाने पर कोरोना के प्रसार को देखते हुए लखनऊ के के पांच निजी अस्पतालों को कोविड के इलाज के लिए आरक्षित कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने प्रसिद्ध मेदांता,अपोलो मेडिक्स,इंटरनेशनल लाइफ साइंसेज लिमिटेड समेत सहारा अस्पताल को कोविड के उपचार के लिए आरक्षित किया गया है।इसके अलावा किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय तथा संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के लीवर प्रत्यारोपण भवन को भी कोविड उपचार के लिए आरक्षित किया गया है।
प्रभारी डीएम रोशन जैकब के मुताबिक लखनऊ में इस वक्त आईसीयू वाले बेडों की अधिक जरूरत है। इसी क्रम में लेवल 2 व लेवल 3 स्तर के बड़े अस्पतालों को आरक्षित किया जा रहा है। इन अस्पतालों की सुविधाएं मिलने से गंभीर रोगियों के इलाज में आ रही दिक्कत को दूर किया जा सकेगा। प्रशासन ने इन सभी अस्पतालों को इस बाबत तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं।




