कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरी तरह वर्चुअल हो सकता है विधानसभा सत्र…..

देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र पूरी तरह वर्चुअल हो सकता है। विधानसभा का सत्र 23 सितंबर से शुरू होना है। कोरोना की वजह से सत्र के आयोजन को लेकर कई विकल्पों पर विचार हो रहा है। दरअसल विधानसभा का सभामंडप छोटा है। वहां सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठने के लिए जगह नहीं है। शुरू में पत्रकार और दर्शक दीर्घा तक मंडप के विस्तार की योजना थी पर हाल में भाजपा अध्यक्ष व एक विधायक के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद अब वर्चुअल विधानसभा सत्र के आयोजन पर विचार चल रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सत्र के स्वरूप और आयोजन को लेकर सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के साथ बैठक कर सकते हैं। विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल ने बताया कि सभी संभावनाओं पर विचार हो रहा है। इस संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष को सभी संभावनाओं से अवगत कराया जा रहा है। उसके बाद उनकी ओर से ही सत्र को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here