उधम सिंह नगर/सितारगंज – सितारगंज कोतवाली में खड़े लावारिस वाहनो की आज पुलिस द्वारा नीलामी की गयी।
नीलामी में बोली लगाने के लिए काफी संख्या में सितारगंज क्षेत्र के स्क्रेप कारोबारी सितारगंज कोतवाली में पहुंचे जहाँ उन्होंने अपनी अपनी बोली लगाईं।
नीलामी की शुरुआत 1.5 लाख से की गयी और बढ़ते हुए 3.80 हज़ार पर छूटी। सबसे अधिक बोली लागाने वाले स्क्रैप व्यापारी आकाश अंसारी ने नीलामी में 2 कार और 18 मोटरसाइकल को 3.80 हज़ार+जीएसटी में खरीदा।
एसएसआई विनोद फर्तियाल ने बताया की इसके अतिरिक्त 5 वाहनों की भी अलग से नीलामी की गयी जिसमे 4 मोटरसाइकल और एक कार थी जिसकी नीलामी कुल 8300 रूपए पर छूटी।