कोटद्वार में शनिवार को गाड़ीघाट क्षेत्र के अन्तर्गत मालगोदाम तिराहे पर रिक्शे में सवार दो महिलाएं अलग-अलग बैग में भरकर मांस ले जा रही थी। पुलिस ने दोनों महिलाओं को 60 किलोग्राम गोमांस के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों महिलाये स्टेडियम कॉलोनी निवासी है।
मांस को परीक्षण के लिए भेजा गया है। जैसे ही महिलाओ की गिरफ़्तारी की सूचना फैली तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताबड़ी संख्या में वहां पहुंचे और हंगामा काटना शुरू कर दिया और मांस का परीक्षण कराने की मांग करने लगे। दोनों महिलाओं ने अपने नाम नूरजहां और शकीला बताया है।