बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगी। अब आप सोच रहे होंगे कि अपने जन्मदिन के लिए कैटरीना कुछ खास तैयारियां कर रही होगी, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। कैटरीना इस बार अपने इस खास दिन को घर वालों के साथ ही मनायेगी। खबरों की मानें तो कटरीना अपने जन्मदिन पर परिवार के साथ एक खास जगह जाने वाली हैं। जगह की जानकारी फिलहाल नहीं है। हालांकि ये छुट्टियां 2 से 3 दिन की ही होगी, क्योंकि 18 जुलाई को कैटरीना आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग फिर से शुरू करने वाली हैं। खैर बात करें कटरीना की आने वाली फिल्म की तो कैटरीना की ‘जीरो’ इसी साल रिलीज होगी। इस फिल्म में कैटरीना शाहरुख खान के अपोजिट हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी आपकों नजर आयेगी। यह फिल्म अगले महीने की 14 तारीख को रिलीज होने की संभावना। फिलहाल कैटरिना ने शूटिंग के चलते अपने जन्मदिन की कुछ खास प्लनिग नहीं की।