कैसे खत्म होगी कैश की किल्लत जब बीमार पड़ रहे हैं कर्मचारी..!!!

0
1083

bank-atm-4-580x395

नोटबंदी का 50वां दिन है। कैश की किल्लत बरकरार है। उस पर एक ये खबर आपको और चोट दे सकती है। खबर है कि सालबोनी की करेंसी प्रिटिंग प्रेस के कर्मचारियों ने कहा कि वो आज से ओवरटाइम नहीं करेंगे. नोटबंदी के बाद से प्रिटिंग प्रेस में कर्मचारी 9 घंटे की शिफ्ट से ज्यादा काम कर रहे थे, ताकि ज्यादा नोटों की छपाई हो सके.

कर्मचारियों की एसोशिएसन ने प्रेस प्रबंधन को बताया है कि 14 दिसंबर के बाद ओवरटाइम करने से कर्मचारी बीमार पड़ रहे हैं. एसोसिएशन का कहना है कि कर्मचारियों को 12 घंटे तक काम करने के लिए मजबूर किया गया है.

सालबोनी की करेंसी प्रेस में 12-12 घंटे की दो शिफ्टों में नोटों की छपाई का काम चल रहा है. एसोसिएशन के मुताबिक, अभी दो शिफ्ट में 6 करोड़ 80 लाख नोट छप रहे थे. लेकिन 9 घंटे की शिफ्ट होने के बाद सिर्फ 3 करोड़ चालीस लाख नोट ही छप सकेंगे. सालबोनी प्रिटिंग प्रेस में 700 कर्मचारी हैं और यहां 10 रुपये से 2 हजार रुपये तक के नोटों की छपाई होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here