



पिथौरागढ़ जिले में कैलाश मानसरोवर मार्ग रोज मालती गाँव में टेंट लगाकर रुके आर्मी के 4 जवानों समेत 7 लोग भूस्खलन की चपेट में आने से लापता बताए जा रहे है।अब तक कुछ 16 शव बरामद हुए है लगभग 30 लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं। पानी के तेज बहाव में16 खचर और सेना के 3 ट्रक वाहन भी नाले में बहने की सूचना है। शवों की खोज के लिए सेना और एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मंत्री प्रकश पंत पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। साल1998 और 2006 में भी आई आपदा में भारी नुकसान हुआ था। आपदा में 3 होटल बह गए। मंगती में दो और सिमखोला में एक पुल क्षतिग्रस्त हुआ है और ऐलगाड़ में मुख्य मार्ग अवरुद्ध है। इसके अलावा दर्जनों की संख्या में लोग घायल बताये जा रहे हैं मौके पर आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीमे मौजूद है। सेना भी मौके पर सहायता करने के लिए पहुची है शासन के आखिरी आदेश तक मानसरोवर यात्रा रोक दी गयी है।