नई दिल्ली; बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार के लिए गए बड़े और अहम फैसलों के बारे में बताया। जेटली ने बताया कि 17 सरकारी प्रिंटिंग प्रेस को मर्ज कर 5 बड़ी प्रेस बनाई जाएंगी और उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी। कैबिनेट बैठक में खेलो इंडिया नेशनल प्रोग्राम…पर भी फैसला लिया गया है। सरकार ने खेलों का बजट बढ़ाते हए 1756 करोड़ कर दिया है जबकि 2016 में ये बजट 500 करोड़ था।
जेटली ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने लिए अतिरिक्त कदम उठाएगी। इनकी घोषणा प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद ही की जाएगी। केंद्र सरकार भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के जयपुर, मैसुर और इटानगर स्थित होटल राज्य सरकारों को सौंपेगी। जैसे जयपुर का अशोका होटल राज्य सरकार को सौंपा जाएगा और ललिता महापैलेस होटल मैसूर सरकार को ट्रांस्फर किया जाएगा। बताते चलें कि त्योहार से पहले कैबिनेट ने भारतीय रेलवे के लिए बोनस देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।