हरिद्वार – हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर सर्व समाज संगठन की ओर से एक कैंडल मार्च निकालकर पंजाब सरकार को जगाने के लिए व सिद्धू मुसेवाला को इंसाफ दिलाने के लिए सर्व समाज संगठन की ओर से कैंडल मार्च निकालकर उनकी हत्या करने वालों को सजा दिलाने के लिए सरकार से मांग की हैं।
साथ ही सिद्धू मुसेवाला की आत्मा शांति के लिए भगत सिंह चौक पर अरदास भी की गई हैं। सर्व समाज संगठन की ओर से कैंडल मार्च निकालकर सिद्धू मुसेवाला को शांतिपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
सर्व समाज संगठन के साथ आए वरिष्ठ किसान नेता शुभा सिंह ढिल्लों ने कहा कि कहा कि सिद्धू मुसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई और अभी तक हत्यारे पकड़े नहीं गए। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या के मामले को लेकर केंद्र की सरकार सीबीआई जांच करवाएं और जो भी हत्या के दोषी हैं उनको फांसी की सजा दी जाए।
कैंडल मार्च को लेकर उन्होंने जानकारी दी की विरक्त कुटिया से इस कैंडल मार्च को प्रारंभ किया गया था। जिसका समापन भगत सिंह चौक पर किया गया है। जिसमें सर्व समाज संगठन के 36 बिरादरीयो ने मिलकर इस कैंडल मार्च को निकाला है और सिद्धू मुसेवाला को शांतिपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।