केरल के सीएम का सिर काटकर ला दे,एक करोड़ रूपए देंगे: RSS नेता

मध्य प्रदेश के उज्जैन में आरएसएस महानगर प्रचार प्रमुख डॉ. कुंदन चंद्रावत ने एक विवादित बयान दिया है. केरल में हो रही हिंसा के विरोध में हुई एक सभा को संबोधित करते हुए डॉ. चंद्रावत ने कहा कि कोई हत्यारे केरल के सीएम का सिर काटकर ला दे, वह अपनी एक करोड़ रूपए की संपत्ति उसके नाम कर देंगे.

सभा में डॉ. कुंदन चंद्रावत ने केरल सरकार पर तीखे प्रहार किए. हत्याओं के लिए कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सरकार को दोषी करार दिया. उन्होंने कहा कि 300 स्वयं सेवकों की हत्या का दोषी वह गद्दार यह समझता है कि हिंदुओं के खून में शिवाजी जैसा गौरव नहीं.

उज्जैन के महानगर सहप्रचारक यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, ‘मुगलों को भगाया. हुगलों को भगाया और पारसियों को भगाया और अंग्रेजों को भी मार-मार के भगाया लेकिन हमारे शांति की परीक्षा ली जा रही है. अब अगर हमारे किसी स्वंयसेवक की हत्या हुई तो देश करारा जबाव देगा.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here