केनरा बैंक में निकली 24 पदों पर भर्ती, जल्‍द करें आवेदन

0
1518

नई दिल्‍ली: केनरा बैंक ने 24 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्‍छुक कैंडिडेट केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com.पर जाकर आवदेन कर सकते हैं. यह वैकेंसी क्लर्क/ऑफिसर (खिलाड़ियों के लिए आरक्षित), अर्थशास्त्री (वरिष्ठ प्रबंधन ग्रेड स्केल – IV), सिनियर रिस्‍क ऑफिसर, मुख्य निवेश  अधिकारी और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी पदों के लिए निकाली गई हैं. किसी भी पद पर अप्‍लाई करने से पहले सरकारी अधिसूचना को जरूर ध्‍यान से पढ़ लें. आइए जानते हैं इन पदों पर भर्ती को लेकर विस्‍तृत जानकारी.

केनरा बैंक भर्ती विवरण
पद
जेएमसी में क्‍लेरिकल कैडर / ऑफिसर कैडर स्‍कैल 1 (खिलाडियों के लिए)
खेल अनुशासन:
एथलेटिक्स: 4
क्रिकेट: 5
हॉकी: 7
शटल बैडमिंटन: 2
टेबल टेनिस: 2
सिनियर रिस्‍क ऑफिसर: 1
चीफ इंवेस्‍टमेंट ऑफिसर: 1
चीफ टेक्‍नोलोजी ऑफिसर: 1
इकोनोमिस्‍ट: 1

पात्रता मापदंड

क्‍लेरिकल कैडर (खिलाडियों के लिए): कैंडिडेट को 12वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवार का इंटर स्टेट चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए या कम्बाइंड यूनिवर्सिटी टीम का सदस्य होना चाहिए (तत्काल पिछले तीन वर्षों में). उम्र सीमा: 1 फरवरी 2017 के बाद से 18-28 साल.

जेएमजी स्‍कैल 1 में ऑफिसर कैडर (खिलाडियों के लिए): उम्मीदवार स्नातक होना चाहिए.

सिनियर रिस्‍क ऑफिसर: उम्मीदवारों को किसी प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित / सांख्यिकी / अर्थशास्त्र / एमबीए (वित्त)/ से बैंकिंग और वित्त में एमबीए में पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा होनी चाहिए. इसके अलावा आपको क्रेडिट, मार्केट और ऑपरेशनल रिस्‍क फंगशन में 5 साल का अनुभव होना चाहिए. इस पद के लिए 1 जनवरी 2017 से 55 साल तक की उम्र तय की गई है.

चीफ इंवेस्‍टमेंट ऑफिसर: उम्मीदवार को किसी भी सीए / बीटेक/ सीएफए (यूएसए) / सीएस / आईसीडब्ल्यूए / एमबीए / बी.ई. में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए. इस पद के लिए 1 जनवरी 2017 के बाद से 55 साल तक की उम्र मान्‍य होगी.

मुख्य तकनीकी अधिकारी: उम्मीदवार के पास  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर प्रौद्योगिकी / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में स्नातक या परास्नातक डिग्री होनी चाहिए. इतना ही नहीं उसे बीएफएसआई / आईटी उद्योग में 15 साल का अनुभव होना चाहिए. इस पद के लिए 1 जनवरी 2017 के बाद से 55 साल तक की उम्र मान्‍य होगी.

अर्थशास्री: उम्मीदवारों का किसी भारतीय या विदेशी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री होना आवश्यक है. इसके साथ वित्तीय संस्था / बैंक / रेटिंग एजेंसी / एनालिटिक्स फर्म / प्रतिष्ठित ब्रोकरेज एजेंसी से 5 साल का अनुभव होना चाहिए. इस पद के लिए 1 अक्‍टूबर 2016 के बाद से 40 साल की उम्र तय की गई है.

एप्‍लीकेशन जमा करने की लास्‍ट डेट
क्‍लेरिकल कैडर/ जेएमजी स्‍कैल 1 में ऑफिसर कैडर(खिलाडियों के लिए): 10 मार्च 2017 (शाम 5.00 बजे)
अन्‍य पोस्‍ट: 4 मार्च 2017(आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए / इंफॉरमेशन चार्ज)
अन्‍य पोस्‍ट:10 मार्च 2017, शाम 5 बजे से पहले (फिजिकल एप्‍लीकेशन जमा करने के लिए)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here