भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुर्खजी आजकल भम्रण पर है। उसी श्रंृखला में प्रणव दा उत्तराखंड में भी आगमन करेगे।चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर प्रणव मुर्खजी केदारनाथ धाम भी जाएंगे। साथ ही हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर प्रसिद्ध गंगा आरती में भी सम्मिलित होंगे। महामहिम 27 से 30 सितंबर तक राजपुर रोड स्थित आशियाना भवन में ठहरेंगे। इस दौरान वह राज्यपाल के साथ डिनर करेंगे और हरिद्वार स्थित डैम कोठी भी जाएंगे।
विशेष सुरक्षा घेरे में राष्ट्रपति यात्रा
उत्तराखंड में राष्ट्रपति की सुरखा के विशेष इंतजाम किए गए है। जिसके तहत दो घंटे टेनों के अवागमन को भी बाधित किया गया है। 29 सितंबर को राष्ट्रपति जब गंगा आरती के लिए हरिद्वार जाएंगे तो शाम साढ़े छह से साढ़े आठ बजे तक ट्रेनों का आगमन पूरी तरह बंद रहेगा।
जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए मणि माई मंदिर से कुआंवाला तक दो मोबाइल वैन साथ में चलेगी। क्रू मेंबर्स के ठहरने की व्यवस्था बीजापुर गेस्ट हाउस में की जाएगी, जबकि राष्ट्रपति के साथ का अन्य स्टाफ ट्रांजिट हॉस्टल में ठहरेगा। लोक निर्माण विभाग को रोड सही करने को कहा गया है। एमडीडीए को हेलीपेड से आशियाना तक के डिवाइडर ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।