केदारनाथ हेलीकाप्टर की यात्रा में ख़राब मौसम अड़चन पैदा कर रहा है। मौसम खराब होने के कारण प्रतिदिन औसतन 70 उड़ान रद करनी पड़ रही हैं। दरअसल, इन दिनों केदारनाथ में दोपहर बाद अक्सर मौसम खराब हो रहा है। ऐसे में उड़ान संचालित करना संभव नहीं रहता।
हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अच्छी खासी है। हेली सेवाओं का संचालन कर रही कंपनियों के अनुसार उनके पास अगले एक सप्ताह की बुकिंग फुल है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते चार दिन में चार हजार से ज्यादा यात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ गए।