चारधाम यात्रा के लिए कल से केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवाएं सोमवार से शुरू हो गईं। अभी 5 विमानन कंपनियां यहां उड़ान भर रही हैं मंगलवार तक नौ और कंपनियों को भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (डीजीसीए) की अनुमति मिलने की उम्मीद हैं। उड़ान के लिए सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
केदारनाथ हवाई सेवा का किराया (FARE OF KEDARNATH HELICOPTER SERVICE)
नारायणकोटि से केदारनाथ (आना जाना) – रु 7500
फाटा से केदारनाथ (आना जाना) – रु 7000
सोनप्रयाग से केदारनाथ (आना जाना) – रु 6500
नारायणकोटि से केदारनाथ – रु 4000
केदारनाथ से नारायणकोटि – रु 3500
फाटा से केदारनाथ – रु 4000
केदारनाथ से फाटा – रु 3000
सोनप्रयाग से केदारनाथ – रु 3500
केदारनाथ से सोनप्रयाग – रु 3000