देहरादून- हाईकोर्ट के 2 साल पुराने आदेश पर केदारनाथ में बचे नर कंकालों की तलाश को आईपीएस अफसरों का दल आज रवाना होगा। दल में 5 आईपीएस अधिकारी अलग अलग रूटों पर कंकालों की तलाश करेंगा। एक सप्ताह तक तलाश करने के बाद दल वापस लौटेगा।
हाईकोर्ट ने 2 साल पहले राज्य सरकार को केदारनाथ आपदा में लापता लोगों और नर कंकालों के बारे में जानकारी मांगी थी। साथ ही हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि वह इस मामले में क्या कर रही है? हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को लापता नर कंकालों को तलाश करने के भी निर्देश दिये थे। जिस पर आज पांच आईपीएस अफसरों की एक टीम बनाकर केदारनाथ के ट्रैक पर भेजी गई। ये टीम केदरानाथ के अलग-अलग ट्रैकों पर जाकर 5-6 दिनों तक नर कंकालों की खोज करेगी। जिसके बाद ये टीम अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। मिलने वाले नर कंकालों के मामले में इस टीम को मौके पर डीएनए टेस्ट करवाकर अंतिम संस्कार करने के निर्देश दिये गये हैं। इस टीम में एसपी तृप्ति भट्ट, एसपी प्रह्लाद मीणा, एसपी लोकेश्वर सिंह, एसपी मंजूनाथ और अजय सिंह शामिल हैं।