रुद्रप्रयाग – बाबा केदारनाथ के कपाट आज प्रातः 6 बजकर 25 मिनिट पर खुले। बाबा केदार के दर्शन के लिए देश विदेशों से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।बाबा केदारनाथ के मंदिर को 15 क्विंटल अपने प्रकार के फूलों से सजाया गया। बताया जा रहा है के बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए 15000 से भी अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे। केदारनाथ मंदिर के कपाट पिछले दो सालों से कोविड के कारण श्रद्धालुओं के लिए बंद थे, दो साल बाद आज से भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पाएंगे। धाम में भक्तों की संख्या इतनी ज्यादा हो चुकी है जिस कारण केदारनाथ धाम व आस पास के इलाकों में अफरातफरी मची हुई है जिस कारण श्रद्धालुओं को रहने और खाने पीने की खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
केदारनाथ धाम में इस समय 8000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था है, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ का यह आलम है की जिलाधिकारी की अनुसार यात्रा के रिकॉर्ड टूटने की पूरी संभावना है।