देहरादून- केदारनाथ त्रासदी पर आधारित फिल्म केदारनाथ का टीजर व पोस्टर रिलीज होने के साथ ही फिल्म को लेकर विरोध के स्वर लगातार उठ रहे है। जहां फिल्म को लेकर उत्तराखंड में काफी उत्साह था, वहीं जैसे ही फिल्म का एक मिनट 39 सेकंड का टीजर और पोस्टर रिलीज हुआ तो इसका विरोध शुरू हो गया। उसमें दर्शाए गए बोल्ड सीन को लेकर तीर्थपुरोहित और स्थानीय लोग भड़क उठे। वंही केदारनाथ फिल्म पर लगातार की जा रही आपत्तियों की समीक्षा करने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। सचिव गृह नितेश झा, सचिव सूचना दिलीप जावलकर व डीजीपी अनिल रतूङी समिति के सदस्य हैं। समिति केदारनाथ फिल्म को लेकर की जा रही आपत्तियों के संदर्भ में फिल्म का परीक्षण करेगी और अपनी रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड में इस फिल्म के प्रदर्शन के संबंध में समुचित निर्णय लिया जाएगा।