बड़ी खबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के अवसर पर केदानाथ धाम पहुंच रहे है। प्रधानमंत्री की केदारनाथ की यात्रा को लेकर राज्य सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार देर शाम सचिवालय में प्रधानमंत्री के 20 अक्टूबर को केदारनाथ के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायज़ा लिया।
बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री दौरे को लेकर सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं और सुरक्षा एवं परिवहन को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रखी जाएं। मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे, साथ ही आदि शंकराचार्य की समाधि के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल के. के. पोल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव एस. रामास्वामी, डीजीपी अनिल रतूड़ी प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सीधे केदारनाथ जाएंगे। वहां पर विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होने के बाद वापस दिल्ली चले जाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर भी बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे थे।