केजरीवाल का पंजाब या यहां के लोगों से कोई लगाव नहीं है, मंशा सत्ता हासिल करना: बादल

parkash-singh-badal-cm-punjab

पंजाब: मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उनका पंजाब या यहां के लोगों से कोई लगाव नहीं है. बादल ने कहा कि केजरीवाल की एक मात्र मंशा सत्ता हासिल करना है.

बादल ने कलानौर में एक कॉलेज और सब डिवीजन परिसर की आधारशिला रखने के बाद कहा, ‘‘सतलुज-यमुना लिंक नहर मुद्दे पर केजरीवाल का बयान इस घटनाक्रम पर राजनीतिक फायदा लेने के मकसद से दिया गया. वह दिल से राज्य के खिलाफ हैं.’’

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेता लोगों को गुमराह करने के लिए अपनी सुविधा के हिसाब से मुद्दे पर अपना रूख बदल लेते हैं. हाल ही में केजरीवाल ने सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस पर एसवाईएल मुद्दे पर पंजाबियों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here