केंद्रीय रक्षा मंत्री ने मसूरी में ज्वाइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग का किया शुभारंभ।

देहरादून/मसूरी – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारी सुरक्षा केब बीच विशेष विमान से मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी पहुंचे, जहां उन्होंने ज्वाइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग का शुभारंभ किया।

मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद रक्षा मंत्री सेंट जॉर्ज कॉलेज पहुंचे जहां पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने रक्षा मंत्री को मसूरी छावनी परिषद की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बलाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे, जहां पर उनके द्वारा आईएएस आईपीएस और मिलिट्री के अधिकारियों को संबोधित कर सभी लोगों को एकजुटता से देश के विकास के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 8 साल मोदी सरकार के बेमिसाल है उन्होंने कहा कि 8 साल में भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय जगत में काफी बड़ी है और आज दुनिया ने मान लिया है भारत अब कमजोर भारत नहीं है और भारत अब एक ताकतवर भारत बन गया है। साथ ही साथ लोगों के जीवन स्तर पहले के मुकाबले काफी सुधार हुआ है।

इस मौके पर लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास कटीकीथाला ने कहा कि ट्रेनिंग कार्यक्रम में ट्रेनिंग प्रशिक्षु सीनियर ऑफिसर आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, आईएएस और आईपीएस को मार्गदर्शन दिया है और कहा कि सभी लोगों को देश की रक्षा के लिए और विकास के लिए संयुक्त रूप से काम करें और आजकल जो देश के सामने चुनौतियां हैं मात्र मिलिट्री क्षेत्र में चुनौती नहीं है अलग-अलग टेक्नोलॉजिकल, इंटरनल सिक्योरिटी सभी चुनौतियों के लिए सभी लोग एकजुट होकर काम करना करे जिससे देश को मजबूत बनाया जा सके।

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि उनके द्वारा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रत्येक कार्यकर्ताओं की भावना समझते हैं और इसी को लेकर उनके द्वारा मसूरी के भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी बात को सुना। उन्होने कहा कि उनके द्वारा केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन दिया लंढौर क्षेत्र के छावनी परिषद जो डिफेंस के अधीन आता है उसके के विकास के साथ मसूरी के छावनी परिषद में पर्यटकों की आमद बहुत ज्यादा बढ़ गई है ऐसे में वहां पर पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है। जिसको लेकर उनके द्वारा रक्षा मंत्री से मसूरी छावनी क्षेत्र में बडी पार्किग की निर्माण की मांग की है। वहीं सिविल एरिया और उसमें बने हुए भवनों को फ्री होल्ड किया जाए। वह सिस्टर बाजार से जबरखेत तक बाईपास का निर्माण कराया जाए, जिससे कि मसूरी में लगने वाले जाम से निजात मिल सके। उन्होने कहा हक उनको पूरा विश्वास है कि जो ज्ञापन के द्वारा मांगे रखी गई है वह पूरी होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here