केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी ने स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल विलेज का किया शुभारंभ।

नैनीताल/हल्द्वानी – केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी के कटघरिया में स्मार्ट क्लासरूम और ब्लॉक में डिजिटल विलेज का शुभारंभ किया।

केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कटघरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन करते हुए बच्चों से जानकारियां ली।

जिसके पश्चात ब्लॉक सभागार में दो करोड़ की लागत से बन रहे डिजिटल विलेज का उद्घाटन किया। इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि स्मार्ट क्लास से जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी, वही स्मार्ट विलेज से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही विभिन्न समस्याओं के समाधान होंगे।

उन्होंने कहा की डिजिटल विलेज में न सिर्फ टेलीमेडिसिन की सेवा दूरदराज के गरीब मरीजों को दी जाएगी बल्कि सभी प्रकार के प्रमाणपत्रों की सेवाएं भी एक ही छत के नीचे मिलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here