केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट हल्द्वानी में तिरंगा यात्रा में हुए शामिल।

नैनीताल/हल्द्वानी – देश की आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। अजय भट्ट ने आज हल्द्वानी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए गए अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट में लालकुआं में आयोजित तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने तिरंगा यात्रा के साथ ही हर घर तिरंगा अभियान में घरों और प्रतिष्ठानो में झण्डा लगाये जाने की अपील की है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और आरएसएस के ट्विटर प्रोफाइल की फोटो की जगह तिरंगा लगाए जाने पर अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देश का हर इंसान जाति धर्म से ऊपर उठकर काम कर रहा है। दूसरी तरफ ओवैसी के उस बयान पर जिसमें ओवैसी ने भारत की आजादी में मुसलमानों भूमिका की चर्चा की और कहा कि जिसमें सबसे ज्यादा खून बहाया आज वही महफूज नहीं है।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि वह किसी के बयानों पर भरोसा नहीं करते हैं और इस समय देश के हर नागरिक को देश की अखंडता और एकता के लिए काम करना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here