अल्मोड़ा/रानीखेत – रानीखेत नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आस्था और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।
इस मौके पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। जन्माष्टमी महोत्सव के तहत रात से झांकी निर्माण शुरू हुआ।
शिव मंदिर समिति के प्रबंधक रमेश अधिकारी ने बताया कि समिति ने झांकियों की प्रतियोगिता आयोजित की है। जन्माष्टमी पर नगर के शिव मंदिर, झूला देवी मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए आस्था की भीड़ उमड़ रही है।
नगर में जन्माष्टमी महोत्सव के तहत तीन चार दिनों तक रात के समय बच्चो के विभिन्न क्लबों द्वारा झांकियां बनाईं जा रही है। अच्छी झांकियों को शिव मंदिर समिति तथा व्यापार मंडल द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।