कुमाऊं वन संरक्षक तराई क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे खटीमा, आक्सीजन पार्क व जंगल सफारी का किया निरीक्षण।

उधम सिंह नगर/खटीमा – कुमाऊं वन संरक्षक डॉ पी के पात्रों तराई क्षेत्र में अपने दौरे के दौरान आज खटीमा पहुंचे, जहां उन्होंने खटीमा पहुंचकर वन विभाग द्वारा बनाए गए आक्सीजन पार्क, क्रोकोडाइल पार्क, जंगल सफारी तथा वॉच टावर आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीएफओ पूर्वी तराई वन प्रभाग संदीप कुमार, आईएफएस डी-नायक, रेंज अधिकारी आरस मनराल, रेंज अधिकारी सुधीर कुमार, धन सिंह अधिकारी सहित वन विभाग का स्टाफ साथ में रहा।

इस दौरान कुमाऊं वन संरक्षक डॉ पी के पात्रों ने वन्य जीव सुरक्षा, वनों के संरक्षण तथा वन्य संपदा की तस्करी पर रोकथाम लगाने हेतु वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश व सुझाव दिए।

वहीं वन संरक्षक डॉ पी के पात्रों ने यूपी और नेपाल के रास्ते हो रही वन्यजीव और वन्य संपदा की तस्करी पर रोक लगाने के लिए यूपी वन विभाग के अधिकारियों और नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों के साथ जल्द बैठक करने की भी बात कही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here