कुमाऊं के कई हिस्सों मे लगातार बारिश जारी, अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश।

नैनीताल/हल्द्वानी – कुमाऊं के कई हिस्सों मे लगातार बारिश जारी हैं। कुमाऊं मंडल मे अब तक कुल 68 सड़को के बंद होने की जानकारी कुमाऊं कमिश्नर ने दी हैं।

सभी जिलाधिकारियो को बंद सड़को को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिये गये हैं। मलबा आने से हल्द्वानी-भवाली-अल्मोड़ा हाईवे बंद हो गया हैं। अगले 24 घंटे बारिश की आशंका को देखते हुए सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

कुमाऊं कमिश्नर ने कहा की यदि कोई भी व्यक्ति आपदा से प्रभावित होता हैं तो आपदा मद से उसे तुरंत मुआवजा दिया जाए। भारी बारिश के चलते नदियां भी उफान पर हैं।

हल्द्वानी के बहुउद्देशीय भवन मे एसएसपी ऑफिस में तैनात होमगार्ड के जवान महेश पलडिया की बरसाती नाले के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई हैं। महेश भीमताल क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो कल रात करीब 8:00 बजे अपने घर की तरफ जा रहे थे। अचानक बरसात अधिक होने के चलते नाला अपने उफान पर था होमगार्ड जवान महेश पलड़िया नाले के बहाव मे बह गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here