कुमाऊं कमिश्नर ने किया निरीक्षण, सड़क की खस्ताहाल स्थिति देख अधिकारीयों को लगाई फटकार।

नैनीताल/हल्द्वानी – चंबल पुल से चौपला चौराहे तक सड़क की खस्ता हालत लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने आज निरीक्षण किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग पेयजल, सिंचाई पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी मौजूद रहे।

सड़क की खस्ताहाल स्थिति को देखकर कुमाऊं कमिश्नर में अधिकारियों को फटकार लगाई। सड़क पर नीचे के चलते पानी के बहाव को देखकर भी कमिश्नर का पारा चढ़ गया जिसको देखते ही उन्होंने लेकर को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए हैं।

कमीशन ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक रोड सेफ्टी को तय करना संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है जिसमें पेयजल और नगर निगम शामिल है, अभी इस 1.5 किलोमीटर सड़क में पेयजल लाइन डालने का काम चल रहा है जबकि बिजली के खंभे लगाने का काम पूरा हो चुका है।

सड़क में लेकर लिकेज़ होने से लोगों को पैदल आवाजाही में दिक्कतें पैदा हो रही हैं। जिसको देखते हुए कमिश्नर में अपनी खेती से संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी को तय करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here