कुमाऊँ में एमबीपीजी कॉलेज ने जीता हॉकी मुकाबला

0
1088
tanakpur-hockey-winners_1475000030
चंपावत: कुमाऊं विश्वविद्यालय की दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालयी महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी ने जीता।
विधायक हेमेश खर्कवाल, विशिष्ट अतिथि उप जिला क्रीड़ा अधिकारी जगजीवन सिंह मेहता, प्राचार्या डॉ. जीप्रकाश ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट की। विधायक खर्कवाल ने महिला हॉकी की मेजबानी हर साल टनकपुर को दिए जाने पर कुविवि क्रीड़ा परिषद का आभार जताया। उन्होंने भविष्य में भी आयोजन में हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
कुमाऊँ विवि के क्रीड़ा सचिव डॉ. नागेंद्र शर्मा की देखरेख में यहां स्टेडियम मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी और राजकीय महाविद्यालय टनकपुर की टीम के बीच खेला गया। मैच में हल्द्वानी के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर टनकपुर को 3-0 से हराकर चैंपियनशिप जीती।

प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी जनवरी में जीएनडीयू अमृतसर में प्रस्तावित अंतरविश्वविद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता में खेलेंगे। मैच के निर्णायक मंडल में महेश्वर नेगी, मोहित रावत, योगेश जोशी, चंद्रा पांडेय, गौरव पंत शामिल थे।

आयोजन में क्रीड़ा समिति के प्रभारी डॉ. डीबी सिंह, क्रीड़ा प्रतिनिधि संतोष राव, हॉकी कोच सतीश जोशी, डॉ. एसके कटियार, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. सर्वजीत सिंह, डॉ. सीएस साहू, डॉ. एमपी शर्मा, डॉ. शाहिद सिद्दीकी, डॉ. सुल्तान यादव, अतीश वर्मा, लक्ष्मण पाटनी आदि ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here