कुछ लोग मेरी राजनीतिक हत्या की साजिश रच रहे हैं: नीतीश कुमार

nitish_kumar

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बीजेपी से नजदीकी दिखाकर कुछ लोग उनकी राजनीतिक हत्या की साजिश कर रहे हैं. पटना में जनता दल (युनाइटेड) विधानमंडल दल के सदस्यों की बैठक में पार्टी के अध्यक्ष नीतीश ने कहा, “कुछ लोग उनकी राजनीतिक हत्या की साजिश रच रहे हैं. इसके लिए कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं.”

बैठक से बाहर निकलने के बाद पार्टी के एक विधान पार्षद ने बताया कि बैठक में नीतीश कुमार ने स्पष्ट कहा कि कुछ मीडिया निराधार खबरें प्रकाशित कर रही हैं. कुछ दिनों पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से उनके मिलने की खबर प्रकाशित की गई थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने की बात की जा रही है.

नीतीश ने बैठक में कहा कि वह केवल नोटबंदी के निर्णय का समर्थन करते हैं न कि इस फैसले से भाजपा से नजदीकियां बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि बिहर में महागठबंधन की सरकार मजबूती से चल रही है.

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व नीतीश ने एक समारोह में सार्वजनिक तौर पर बीजेपी अध्यक्ष से किसी भी प्रकार की मुलाकात की खबरों को खारिज किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here