भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिमी के आतंकियों के एनकाउंटर और जेल में तैनात कॉन्सटेबल रामशंकर यादव की शहादत पर उठाए जा रहे सवालों की कड़ी निंदा की है और इसे वोट बैंक की राजनीति करार दिया है.
इस एनकाउंटर पर सवाल उठाने वालों को घेरते हुए शिवराज ने कहा है, “पीड़ा होती है. हमारे देश के कुछ नेता जिनको शहीदों की शहादत दिखाई नहीं देती, उन्हें रामशंकर का बलिदान भी दिखाई नहीं देता.”
गौरतलब है कि कल भोपाल की जेल से भागे प्रतिबंधित संगठन ‘स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (सीमी) के 8 विचाराधीन कैदियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया था. विपक्ष इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रही है और इसे फर्जी एनकाउंटर करार दे रही है.
शिवराज सिंह चौहान ने शहीद कॉन्सटेबल के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही शहीद कॉन्सटेबल रामशंकर यादव की बेटी की शादी के लिए 5 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया है. शिवराज ने ये भी कहा कि उनकी कॉलोनी का नाम शहीद रामशंकर यादव के नाम पर रखा जाएगा.