हरिद्वार – कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर हरिद्वार के हार्डवेयर व्यापारी संतोष महेश्वरी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्त वीरेंद्र उर्फ छोटा सुनार और गोविंद बाबा को गिरफ्तार किया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस और सीआईयू की विशेष टीमों का गठन कर जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे। संतोष महेश्वरी के मोबाइल पर कॉल करते हुए धमकी देते हुए रंगदारी के तौर पर 20 लाख रुपए का सोना मांगा था। ऐसा ना करने पर हत्या करने की धमकी दी गई थी। मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि व्यापारी को फिर एक नंबर से धमकी मिली जिसके बाद पुलिस द्वारा तुरंत मामले में कार्यवाही की गई।
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि कुछ दिन पूर्व हरिद्वार हार्डवेयर व्यापारी संतोष महेश्वरी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था कि उन्हें फोन के माध्यम से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई है। पुलिस द्वारा इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि मोबाइल नंबर राजस्थान का है, तुरंत पुलिस टीम को राजस्थान भेजा गया तो पता चला जिस व्यक्ति का मोबाइल है वह कुछ दिन पूर्व चोरी हो गया था। जांच की गई तो पता चला उत्तराखंड के रायवाला में भी इस मोबाइल नंबर से दो व्यापारियों को धमकी दी गई है। दो जून तो फिर अन्य मोबाइल नंबर से हरिद्वार हार्डवेयर व्यापारी संतोष महेश्वरी धमकी दी गई। मामले में तुरंत विशेष टीम का गठन कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा रेकी कर हरिद्वार और रायवाला के व्यापारियों को धमकी दी गई थी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।